मंच पर फैली अव्यवस्था , रैली में भिड़ गए डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर और भाजपा कार्यकर्ता
शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में रविवार को जीआईसी खेल मैदान में नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में भाजपा ने रैली और पदयात्रा का आयोजन किया था। इस दौरान मंच पर अव्यवस्था फैल गई। मंच को व्यवस्थित करने के दौरान ही भाजपा नेता व डीसीबी के चेयरमैन डीपीएस राठौर और गढ़िया रंगीन के कार्यकर्ता विशंभर गुप्ता के बीच विवाद हो गया। डीपीएस राठौर मंच पर मौजूद लोगों को व्यवस्थित कर रहे थे, इसी दौरान विशंभर गुप्ता ने उन पर धक्का देने का आरोप लगाया। यह बात बढ़ गई और बढ़ते बढ़ते काफी गर्मा गर्मी हो गई।
विवाद को शांत कराने के लिए जिला अध्यक्ष हरि प्रकाश वर्मा, विधायक वीर विक्रम सिंह, मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी आ गए। मामला काफी गर्म हो गया। बाद में भाजपा कार्यकर्ता विशंभर गुप्ता डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर पर जान से मारने की धमकी देने का देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली सदर पहुंच गए, जहां उन्होंने तहरीर देने की बात कही है। फिलहाल मामला समझौते की ओर जा रहा है। डीपीएस राठौर ने कहा कि सभी राष्ट्रभक्त कार्यकर्ता मौजूद थे, इस दौरान थोड़ी सी अव्यवस्थाएं होती रहती हैं या कोई खास बात नहीं है और उन्होंने कार्यकर्ता को गलतफहमी होने की बात कही।