November 23, 2024

वोट बैंक के कारण एक हो गई कांग्रेस, कम्युनिस्ट, केजरीवाल और पाकिस्तान की भाषा: अमित शाह

0

जबलपुर
केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज यहां कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून पर जनजागरण की आवश्यकता इसलिए आन पड़ी है क्योंकि कांग्रेस, कम्युनिस्ट, केजरीवाल, राहुल बाबा, ममता दीदी वोट बैंक की राजनीति करने जनता को भड़काकर देश का माहौल खराब कर रहे हैं, कांव-कांव कर रही अंधी-बहरी कांग्रेस सहित तमाम विपक्षियों को पूरी दुनिया में मानव अधिकारों का हनन दिखता है, लेकिन भारत का खंड-खंड हो बने पाकिस्तान, बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के पास मानव होने का ही अधिकार नहीं बचा यह नहीं दिखता। वोटबैंक की राजनीति में इन सबकी और पाकिस्तान की भाषा एक हो गई है, हालत यह है कि काश्मीर पर जो दर्द इमरान का छलका वही राहुल बाबा, केजरीवाल, ममता दीदी, कम्युनिस्ट और कांग्रेस को होता दिखाई दिया।

शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सोनिया मैडम के दरबार में अपनी सीआर बढ़ाने बोल रहे हैं कि इस कानून को यहां लागू नहीं होने देंगे। कमलनाथ को यह समझ लेना चाहिए कि जनता गलती एक बार ही करती है दूसरी बार नहीं, यदि आज दोबारा चुनाव हो जाएं तो शिवराज सहित भाजपा दो तिहाई बहुमत से रिपीट हो जाएगी। कमलनाथजी को यह समझ लेना चाहिए कि उनकी जोर से बोलने की अब आयु नहीं बची है, तमाम दावों, वायदों में फ्लॉप मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार माफियाराज में लिप्त है। यदि कांग्रेसी अब भी नहीं सम्हले तो देश में जो गिनती के बचे-खुचे बचे हैं वह भी नहीं रह जाएंगे।

सभा की शुरुआत में ही अमित शाह ने जनसमूह से भारत माता की जयकारे नारे लगवाते हुए कहा कि जयघोष इतना शक्तिशाली होना चाहिए कि विदेश में बैठे राहुल बाबा के बहरे कानों तक और कोलकाता में ममता दीदी सहित तमाम विपक्षी और राष्टÑवादी विचार के विरोधियों तक पहुंचना चाहिए। मैं तमाम विपक्ष को चुनौती देना चाहता हूं कि इस कानून में एक भी प्रावधान नागरिकता लेने का है तो सामने लाएं।

कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश का बंटवारा किया था, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरु जैसों ने कह रखा है कि वहां के अल्पसंख्यक जब भी भारत आएं उन्हे नागरिकता देना हमारा दायित्व है तो उन्ही महात्मा और परनाना की भी राहुल बाबा नहीं सुनना चाहते क्या? इसलिए कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी कान खोल कर सुन लें कि भाजपा नागरिकता देकर रहेगी। इसलिए अब भाजपा घर-घर जाकर इसका जनजागरण कर रही है और करेगी।

सदर गैरीसन ग्राउंड की जनसभा में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद जबलपुर राकेश सिंह, मेयर स्वाति गोडबोले, संगठन महामंत्री सुहास भगत, विधायक अजय विश्नोई, नंदनी मरावी, इंदू तिवारी, विनोद गोंटिया, नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर आदि मंचासीन रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *