जम्मू-कश्मीर: त्राल में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी
त्राल
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर आतंकियों ने कायरना हरकत की है। भारतीय जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब देना शुरू किया है। बताया जा रहा है कि यहां भारतीय जवानों ने 2-3 आतंकियों को घेर लिया है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बता दें कि पिछले दिनों पुलवामा में ही सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था।
जानकारी के मुताबिक पुलवामा के त्राल में छिपे हुए आतंकियों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना पर फायरिंग की। इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं। पुलिस और सेना की संयुक्त टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं।
आतंकियों की मदद कर रहा था डीएसपी
यह मामला तब सामने आया है जब जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। हैरानी की बात है कि पकड़े गए आतंकियों के साथ कार में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक उपअधीक्षक (डीएसपी) भी मौजूद था। सुरक्षाबलों ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी राष्ट्रपति पुलिस मेडल विजेता है।
डीएसपी के घर से ग्रेनेड और एके 47 बरामद
अधिकारियों ने बताया कि डीएसपी आतंकियों को घाटी से बाहर निकालने में मदद कर रहा था। बताया जा रहा है कि डीएसपी की मदद से आतंकी दिल्ली आने वाले थे। उधर, डीएसपी के घर पर छापेमारी के दौरान 5 ग्रेनेड और 3 एके-47 बरामद हुई हैं।