जामिया में शशि थरूर बोले- CAA अलोकतांत्रिक, भारतीय लोकतंत्र पर धब्बा
नई दिल्ली
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) देश में लागू हो चुका है. हालांकि देश में इस कानून का काफी विरोध किया जा रहा है. वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने दिल्ली में नागरिकता कानून पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया में संबोधन दिया. इस दौरान थरूर ने कहा कि सीएए अलोकतांत्रिक और भेदभावपूर्ण है. यह भारतीय लोकतंत्र पर धब्बा है.
इससे पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आज तक हुई खास बातचीत में कहा था कि भारत की पहचान एक धर्म और एक जाति के रूप में नहीं हैं, लेकिन फिर भी भारत में एकता है. जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ छात्र सड़क पर उतर आए. इस विरोध प्रदर्शन में राजनीति से दूर रहने वाले कॉलेज का साथ आना सबसे अहम है.
शशि थरूर ने कहा था कि जब मैं कॉलेज में था, तब जय प्रकाश नारायण का आंदोलन चला था. मेरे सहपाठियों ने पूछा था कि क्या हम इस आंदोलन में हिस्सा लेंगे, तो मैंने कहा था कि हम गैर राजनीतिक संगठन हैं. छात्र संघ के रूप में हम इस आंदोलन में हिस्सा नहीं ले सकते हैं. हालांकि हम इस आंदोलन में हिस्सा लेने से किसी को नहीं रोकेंगे.
जामिया की ओर बढ़ते कांग्रेस सांसद शशि थरूर
बता दें कि पिछले दिनों नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जामिया में हिंसा देखने को मिली थी. इस दौरान कई छात्र घायल हो गए थे. पुलिस को इस हिंसा में आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े थे.