जेएनयू हिंसा में शामिल 7 अन्य छात्रों की पहचान हुई

नई दिल्ली
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) मारपीट मामले में स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने सात अन्य लोगों की पहचान की है। एसआईटी ने इनपर भी 5 जनवरी को हुई हिंसा में शामिल होने का आरोप लगाया है। सूत्रों के मुताबिक, इन लोगों को विडियोज और फोटोज के जरिए पहचाना गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल थीं। साथ-साथ वार्डन, 17 सिक्यॉरिटी गार्ड्स और 5 छात्रों से पूछताछ भी की गई है। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने बताया था कि यूनिटी अगेंस्ट लेफ्ट नाम के वॉट्सऐप ग्रुप के 37 सदस्यों की पहचान हो चुकी है। इस ग्रुप में कुल 60 लोग थे। पुलिस के मुताबिक, यह ग्रुप लेफ्ट पार्टियों के खिलाफ हिंसा वाले दिन ही बना था।
दूसरी तरफ जेएनयू छात्रसंघ ने शनिवार को आरोप लगाया कि पुलिस को पांच जनवरी को हिंसा होने से बहुत पहले भीड़ के जमा होने की सूचना दी गई थी जिसकी उसने अनदेखी की। यह भी आरोप लगाया कि छात्राओं और छात्रसंघ पदाधिकारियों पर हमले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के लोग शामिल थे।