PISF की प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ गठन: सभी पदाधिकारियों की सूचि हुई जारी
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर, दिनांक 13/10/2017: सामाजिक कार्यों में अग्रणीय गैर सरकारी पंजीकृत संस्था पब्लिक ईशू सोशल फाउंडेशन(PISF)के चेयरमैन, नितिन भंसाली ने आज PISF ADVISORY COMMITTEE के सदस्यों की सलाह के पश्चात, प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की है। 27 प्रदेश पदाधिकारियों की इस टीम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हैं। साथ ही भंसाली ने 31 सदस्यीय एडवाइजरी कमेटी की भी घोषणा की है जिसमें देश भर से समाज के उत्कृष्ट व्यक्तियों को शामिल किया गया है जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता, वकील, प्रशासनिक अधिकारी, डाक्टर, लेखक, वरिष्ठ पत्रकार, व्यवसायी और उद्योगपति हैं।
वही सभी घोषित प्रदेश पदाधिकारियों की सूचि भी आज जारी की गई जो इस प्रकार से है
चेयरमैन/अध्यक्ष- नितिन भंसाली
उपाध्यक्ष– पार्थ घोष, कैलाश खेमानी, अरुण छाबड़ा
महा सचिव– धर्मेश कोटक
कोषाध्यक्ष– अरुण छाबड़ा
सचिव– राहुल अरोरा, ईशा भगोरिया, मिंदर सलूजा, आरूषी कौर, समीर शेख, ललित जोबनपुत्र
सह सचिव– मनीष लांगे, हर्षवर्धन अग्रवाल, रंजीत अरोरा, मुकेश कुमार साहू, अजय शर्मा, प्रदीप पगारिया
महिला सेल अध्यक्ष – आभा मिश्रा
प्रोग्राम डायरेक्टर – नवल तिवारी
पीआरओ– अनिल जोतसिंघानी
मीडिया सेल इंचार्ज– प्रकाशपुन्ज पाण्डेय
सोशल मीडिया कोआर्डिनेटर– प्रकाशपुन्ज पाण्डेय
सोशल मीडिया सह कोआर्डिनेटर– उत्कर्ष गर्ग, भरत ठक्कर, तिरूपति मिश्रा
विधि सलाहकार– अधिवक्ता सुरेश पाण्डेय, अधिवक्ता मनीष सिंह
प्रदेश कार्यकारणी सदस्य-
कैलाश खेमानी, राहुल ज्ञानवानी, विश्वास पंडित, गौरीशंकर प्रधान, प्रणव दास वैष्णव, सतीश मनवाल, अधिवक्ता उन्वेश तिवारी, भोजराज साहू, अभिषेक मोदी
प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा करने के पश्चात PISF चेयरमैन नितिन भंसाली ने बताया कि अगले महीने, नवंबर के प्रथम सप्ताह में नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद प्रदेश के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष और सभी संभागों के अध्यक्षों के साथ ही महिला विंग की कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी।