November 23, 2024

JNU हॉस्टल में बाहरी तो स्टूडेंट्स पर कार्रवाई

0

नई दिल्ली
जेएनयू में 5 जनवरी को हुई हिंसा की जांच के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के डीन ने सभी वॉर्डन को निर्देश दिया है कि इस बात को सुनिश्चित करें कि हॉस्टल में कोई बाहरी व्यक्ति की मौजूदगी न नजर आए।

डीन उमेश ए कदम ने सीनियर वॉर्डन को निर्देश दिया है जिसमें लिखा गया है कि वसंत कुंज थाने की तरफ से 7 जनवरी को चिट्ठी प्राप्त हुई थी जिसमें रजिस्ट्रार को सुझाव दिया गया है कि वह इस बात का ऑडिट कराए कि हॉस्टल में कोई बाहरी व्यक्ति तो नहीं रह रहा और ऐसा पाए जाने पर तत्काल थाना प्रभारी को सूचित किया जाए।

डीन ने सभी सीनियर वॉर्डन को स्टूडेंट्स को जानकारी देने को कहा है। नोटिस में लिखा गया है, 'अगर कोई बाहरी या अनाधिकृत स्टूडेंटनवया गेस्ट किसी हॉस्टल के कमरे में रहता पाया गया, तो संबंधित स्टूडेंट के खिलाफ प्रशासनिक नियमों के तहत आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *