November 26, 2024

बिग बैश लीग में ऐसा कैच, क्रिकेट के नियमों पर कन्फ्यूज हो गए अंपायर

0

सिडनी 
ऑस्ट्रेलियाई टी20 क्रिकेट टूर्नमेंट बिग बैश लीग में होबार्ट हरीकेंस के कप्तान मैथ्यू वेड को दो फील्डरों की मदद से कैच किए जाने पर नियमों को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। हालांकि, एमसीसी ने अंपायर के आउट वाले फैसले को सही बताया। होबार्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.4 ओवर में वेड की पारी से पांच विकेट पर 98 रन बनाए थे। तब वेड 61 रन पर खेल रहे थे जब उन्होंने गेंद को लॉन्ग ऑन सीमा रेखा की तरफ उछाला। ब्रिसबेन के मैट रेनशॉ सीमा रेखा के बेहद करीब फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने गेंद कैच तो कर ली लेकिन वह संतुलन नहीं बना सके और जब वह खुद पर संतुलन नहीं बना पाए तो सीमा रेखा पार जाने से पहले उन्होंने गेंद हवा में उछाल दी। इसके बाद उन्होंने सीमा रेखा के पार गिर रही गेंद को उछलकर हाथ से मारा और जिसे सीमा रेखा के अंदर टॉम बैंटन ने कैच कर दिया जो डीप मिडविकेट से दौड़कर वहां पहुंचे थे। 

थर्ड अंपायर ने लंबे समय तक विडियो समीक्षा करने के बाद वेड को आउट दिया जो इससे पहले ही क्रीज छोड़ चुके थे। वेड ने मैच के प्रसारक चैनल 7 से कहा, ‘मुझे नियम के बारे में वास्तव में पता नहीं है। एक बार जब वह सीमा रेखा के पार चला गया तो मुझे नहीं पता कि उसे गेंद को छूने की इजाजत है या नहीं।' वेड ने कहा, 'अंपायरों ने कहा कि फील्डर को ऐसा अधिकार था और जब उन्होंने मुझे बताया कि वह सीमा रेखा के बाहर जाकर उसे उछलकर वापस सीमा रेखा के अंदर भेज सकता है तो मैं समझ गया कि मैं आउट हूं।’ नियमों के 2017 के अपडेट में ‘बाउंड्रीज’ और ‘हवा में उछलने वाले क्षेत्ररक्षक का प्रावधान था। क्रिकेट नियमों के संरक्षक, मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने ट्वीट किया कि ‘नियम 19.5 के अंतर्गत यह कैच वैध माना जाता है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *