युवा महोत्सव में बालोद जिले के 315 प्रतिभागी फुगड़ी, भौंरा, गेंड़ी दौड़ का करेंगे प्रदर्शन
रायपुर
राजधानी रायपुर में 12 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित राज्य युवा महोत्सव में बालोद जिले के 315 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इनमें 128 महिला और 187 पुरूष प्रतिभागी शामिल हैं।
राज्य युवा महोत्सव में बालोद जिले से फुगड़ी, भौंरा, गेंड़ी दौड़, पारम्परिक वेशभूषा और कत्थक में एक-एक प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा चित्रकला, वाद-विवाद, हारमोनियम, तबला, बॉसुरी वादन और शास्त्रीय गायन में दो-दो प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। लोक नृत्य में 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग के 22 प्रतिभागी और 40 वर्ष से अधिक के 20 प्रतिभागी, सुआ नृत्य में 15 से 40 वर्ष तक के 15 प्रतिभागी और 40 वर्ष से अधिक के 12 प्रतिभागी एवं पंथी नृत्य में 20 प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। करमा नृत्य में 15 से 40 वर्ष तक के 20 प्रतिभागी और 40 वर्ष से अधिक के 19 प्रतिभागी, बस्तरिहा नृत्य और राऊत नाचा में 15-15 प्रतिभागी, लोकगीत में 17 प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। एकांकी नाटक में 24 प्रतिभागी भाग लेगें।