November 23, 2024

कोरिया :बर्ड फ्लू की पुष्टि, राज्य के बाहर की मुर्गियों की बिक्री पर बैन

0

बिलासपुर
 छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुंठपुर में 15 दिनों पहले बर्ड फ्लू से मुर्गियों की मौत की पुष्टि हुई थी। इसके बाद वहां पर सात हजार से अधिक मुर्गियों, चूजों व अंडों को जमीन में सुरक्षित तरीके से दफना दिया गया था। यही नहीं राज्य शासन ने इस मामले में तत्काल राज्य के बाहर से आने वाली मुर्गियों की बिक्री पर बैन लगा दिया था जो अब भी जारी है।

बैकुंठपुर के शासकीय पोल्ट्री फार्म में हजारों मुर्गे व बटेर मर गए थे। इसके बाद बर्ड फ्लू की आशंका से लोगों में दहशत थी। सावधानी बरतते हुए शासकीय कुक्कुट पालन कोनी में आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। साथ ही मुर्गी आदि की बिक्री भी रोक दी गई है।

डेंगू के साथ इंफ्लूएंजा को लेकर अलर्ट

छत्तीसगढ़ में डेंगू के प्रकोप और मौतों को लेकर प्रदेश भर में एलर्ट की स्थिति बनने के बाद एवियन इंफ्लूएंजा नामक वायरस को लेकर स्वास्थ्य प्रशासन अलर्ट पर है। हालांकि अभी तक कहीं भी एवियन इंफ्लूएंजा से पीड़ित नहीं पाए गए हैं। फिर भी मुर्गा-मुर्गी से करीबी रखने वालों में वायरस के कुप्रभाव की संभावनाओं को देखते हुए पहले से सावधानी बरती जा रही है। चिकित्सकों की मानें तो एक व्यक्ति अगर एवियन इंफ्लूएंजा से पीड़ित हो गया तो वह दूसरे को 10 से 15 साल के बीच संक्रमित कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *