November 23, 2024

दिल्ली में बढ़ी ठंड, अभी 5 डिग्री तक गिरेगा पारा

0

नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद दिन में शीतलहर शुरू हो गई है। अब रात का तापमान भी 3 से 4 डिग्री तक गिर सकता है। इसकी वजह से लोग दिन-रात ठिठुरने पर मजबूर होंगे। मंगलवार रात 1 बजे से ही दिल्ली में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। पहाड़ों पर भी काफी बर्फबारी हुई है। इसकी वजह से शीतलहर 11 जनवरी तक बनी रह सकती है।

आज बारिश के आसार नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को बारिश के आसार नहीं हैं, लेकिन बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 16 डिग्री रहेगा, न्यूनतम तापमान भी 9 डिग्री तक लुढ़क सकता है। विभाग के डिप्टी डीजी डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अब न्यूनतम तापमान भी 4 से 5 डिग्री तक गिर सकता है। मध्यम से घना कोहरा देखने को मिल सकता है। इसके बाद 13 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सिर्फ 14.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 5 डिग्री कम है। वहीं, राजधानी में 24 घंटे के दौरान 16.6 एमएम बारिश हुई है। पालम में 15.3 एमएम, लोधी रोड और रिज में 17.5 एमएम, आया नगर में 2.5 एमएम, डीयू में 9 एमएम, जफरपुर और मंगेशपुर में 13 एमएम, नजफगढ़ में 20 एमएम, पूसा में 15 एमएम बारिश हुई है।

कम नहीं हुआ प्रदूषण
रात से दिल्ली में रुक-रुककर रिमझिम बौछारें पड़ी, लेकिन इसके बावजूद प्रदूषण कम नहीं हुआ। बल्कि बारिश के बाद मंगलवार की तुलना में बुधवार को प्रदूषण बढ़ गया। मौसम विभाग के अनुसार हवा में नमी होने की वजह से अब गुरुवार और शुक्रवार को भी प्रदूषण खराब स्तर पर रह सकता है। सीपीसीबी को एयर बुलेटिन के अनुसार दिल्ली का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 266 रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *