पैसा नहीं मिला तो मुख्य सचिव से कर दी शिकायत पैसों के लिए दर-दर भटक रहा बाबी ट्रैवल्स का मालिक

जोगी एक्सप्रेस

लेना है चार लाख…
बॉबी ट्रेवल्स के संचालक बाबी लांबा ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से शासन को अपनी सेवाएं दे रहा है लेकिन जब ट्रेवल्स के मालिक को सेवाएं देने के एवज में उसका किराया नहीं मिला तो ट्रेवल्स के संचालक द्वारा मुख्य सचिव से शिकायत कर दी गई ।
मिला आश्वासन…
लंबे अरसे से शासन को सेवाएं देने के बाद जब शासन से खुद की लगी पूंजी भी नहीं मिली तो निराश होकर ट्रेवल्स के संचालक ने गुरुवार को मुख्य सचिव से शिकायत कर दी जहां मुख्य सचिव द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही आपका पैसा आपको दे दिया जाएगा लेकिन अचरज की बात तो यह है कि पिछले 4 वर्षों से निरंतर सेवाएं देने के बाद भी पैसे नहीं मिले इससे यह बात तो साफ होती है कि प्रशासनिक अमला कहीं ना कहीं संदेह के घेरे में है और यही कारण है कि VIP ड्यूटी में वाहन देने के बावजूद भी वाहन स्वामी को वाहन का किराया नहीं दिया गया है।
