मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर बोले – डोज देने आ रहे ‘महाराज’
भोपाल
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सात महीने बाद आ रहे हैं। सिंधिया वैसे तो प्रदेश के दौरे पर रहते हैं लेकिन इस बार उनका भोपाल में आना खास है। लेकिनउनके आने से पहले ही सियासी घमासान शुरू हो गया है। सिंधिया समर्थक मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बुधवार को मीडिया से चर्चा के दौरान बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सिंधिया के समर्थन में बयान देते हुए कहा कि 'महाराज डोज़ देने के लिए आ रहे हैं', लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि यह डोज़ किसको देने आ रहे हैं। अब तोमर के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
दरअसल, सिंधिया 18 जनवरी को भोपाल आएंगे, 19 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। सिंधिया प्रदेश के सभी विधायकों से मुखातिब होना चाहते हैं। यही कारण है कि मंत्री गोविदं राजपूत के यहां लंच रखा गया है। इससे पहले जब सिंधिया का नाम पीसीसी चीफ को लेकर चल रहा था। तब डिनर के लिए मंत्री तुलसी सिलावट का घर चुना गया था। अब सिंधिया का नाम राज्य सभा सांसद के लिए चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक सिंधिया विधायकों के साथ लंच कर अपना रिश्ता मज़बूत करना चाहते हैं। हांलाकि, प्रदेश में इस वक्त कांग्रेस के नेताओं में बहुत ज्यादा खींचतान नज़र आ रही है। लेकिन सिंधिया ऐसे में सभी कांग्रेस विधायकों से मिलना चाह रहे हैं। जिसके खास मायने निकलते हैं।
ऐसा रहेगा कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक 19 जनवरी को सुबह 11:00 बजे सिंधिया पीसीसी पहुंचेंगे इस दौरान वे प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे प्रदेश कांग्रेस के भी कुछ पदाधिकारियों से उनकी मुलाकात होगी। इसके बाद वे मंत्री गोविंद राजपूत के आवास पर जाएंगे। इससे पहले 18 जनवरी को भी सिंधिया भोपाल में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।