November 23, 2024

नए साल में पेटीएम का इस्तेमाल करना पड़ने जा रहा है महंगा

0

 

बेंगलुरु
नए साल में पेटीएम यूजर्स को क्रेडिट कार्ड से ईवॉलेट में पैसे लोड करना महंगा पड़ने जा रहा है। पेटीम यूजर्स अगर अपने ईवॉलेट में क्रेडिट कार्ड से एक महीने में 10,000 रुपये से अधिक रकम डालते हैं तो उन्हें 2% शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। कंपनी ने नई पॉलिसी में यह जानकारी दी है।

डेबिट कार्ड, यूपीआई ट्रांसफर निःशुल्क
डेबिट कार्ड तथा यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) से वॉलेट टॉप-अप हालांकि नि:शुल्क रहेगा। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि कंपनी ने यह फैसला इस तरह के ट्रांजैक्शंस पर लागत बचाने के लिए उठाया है।

1.75%+GST लगेगा
पेटीएम ने ट्वीट कर कहा, 'अगर क्रेडिट के जरिये डाली गई कुल रकम 10,000 रुपये से अधिक होती है तो ट्रांजैक्शन के कुल अमाउंट पर 1.75%+GST देना होगा।'

पहले भी किया था विचार
यह पहली बार नहीं है, जब पेटीएम ने इस तरह के कदम पर विचार किया है। एक साल पहले, इसने इस तरह का शुल्क लगाने पर विचार किया था, लेकिन इसे लागू नहीं किया था। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि इस बदलाव पर यूजर्स किस तरह की प्रतिक्रिया जताते हैं, क्योंकि कई यूजर्स टैक्सी के किराये सही कई अन्य भुगतान के लिए अपने पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से रकम लोड करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *