बाजार में लौटी सुस्ती, सेंसेक्स 40,850 के नीचे बंद
मुंबई
तेजी से बदलते घटनाक्रम में ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इस वजह से कच्चे तेल के भाव में भी तेजी देखने को मिल रही है.
इस बीच, भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स 51.73 (0.13%) अंकों की गिरावट के साथ 40,817.74 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.60 अंक (0.23%) लुढ़ककर 12,025.35 अंक पर रहा. वहीं कारोबार के दौरान सेंसेक्स 400 अंक तक लुढ़क गया. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,866.36 का ऊपरी स्तर तथा 40,476.55 का निचला स्तर छुआ. इसी तरह निफ्टी 12 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे आ गया.