November 23, 2024

भारत बंद: कर्नाटक में बस में तोड़फोड़, बंगाल में ट्रेनें थमीं, जानें दूसरे राज्यों का हाल

0

नई दिल्ली

10 ट्रेड यूनियनों ने बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया है। इसकी वजह से बैंकिंग, परिवहन समेत दूसरी सेवाओं पर भी खासा असर दिख रहा है। माना जा रहा है कि तकरीबन 25 करोड़ लोग इस हड़ताल का हिस्सा हैं। उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया है। उन्होंने लिखा है कि मोदी-शाह सरकार की जन विरोधी, श्रम विरोधी नीतियों ने भयावह बेरोजगारी पैदा की है। मोदी अपने पूंजीपति दोस्तों की मदद करने के लिए सार्वजनिक उपक्रमों को लगातार कमजोर कर रहे हैं। इसके विरोध में आज 25 करोड़ लोगों ने 'भारत बंद 2020' का आह्वान किया है। मैं उन सभी को सल्यूट करता हूं। अब एक नज़र डालते हैं पूरे भारत की तस्वीर पर कि इस बंद का कहां क्या असर है…

शिवसेना ने भारत बंद का किया समर्थन

भारत पेट्रोलियम में विनिवेश के केंद्र सरकार के कदम के खिलाफ मुंबई में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के कर्मचारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। शिवसेना ने ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद को समर्थन दिया है। इसके साथ ही शिवसेना ने केंद्र सरकार पर उसकी नीतियों और फैसलों को लेकर निशाना साधा।

 

रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शनकारी

केंद्र सरकार की 'मजदूर विरोधी नीतियों' के चलते बुधवार को 10 ट्रेड यूनियनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। इसके मद्देनजर पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा में रेलवे ट्रैक बाधित कर दिया। इसकी वजह से रेल यात्रा कर रहे यात्रियों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पश्चिम बंगाल के ही उत्तरी 24 परगना स्थित कंचरापारा में भी प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक ब्लॉक कर दिया

 

बस ड्राइवर ने पहना हेल्मेट

'भारत बंद' को देखते हुए हिंसक प्रदर्शनों से बचने के लिए सिलिगुड़ी में एक अजीबोगरीब तस्वीर देखने को मिली। यहां उत्तरी बंगाल राज्य ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एनबीएसटीसी) बस का ड्राइवर हेल्मेट पहनकर गाड़ी चलाता हुआ नजर आया।

 

ओडिशा में अभ्यर्थियों की बढ़ी दिक्कतें

ओडिशा में भारत बंद की वजह से जेईई मेन्स 2020 की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बंद के चलते सेंटर पर सुबह होने से पहले ही अभ्यर्थी पहुंच गए थे। दरअसल, केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों, रेलवे के निजीकरण, 49 डिफेंस प्रोडक्शन यूनिट के निजीकरण और बैंकों के जबरन मर्जर के खिलाफ कर्मचारी संगठनों में नाराजगी है, जिसके चलते 'भारत बंद' का आह्वान किया गया है।

 

सड़कों पर झंडों के साथ प्रदर्शनकारी

तमिलनाडु में भी भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है। चेन्नै में माउंट रोड में संगठनों ने प्रदर्शन किया। लोग अपने हाथों में झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए नजर आए।

 

कहीं संयुक्त मार्च, कहीं तोड़फोड़

भारत बंद के आह्वान के बीच केरल के कोच्चि में ट्रेड यूनियंस ने संयुक्त मार्च निकाला, वहीं कर्नाटक के मदिकेरी में प्रदर्शनकारियों ने कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस में तोड़फोड़ की। हैदराबाद एयरपोर्ट के नजदीक तकरीबन दो हजार ऐप बेस्ड कैब ड्राइवरों ने नैशनल ट्रेड यूनियन की स्ट्राइक का समर्थन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *