नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरेंगे CM अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली. राजधानी में 8 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर अब राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. खबर है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरेंगे. गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने 2015 के विधानसभा चुनावों में इसी सीट से जीत दर्ज की थी. वहीं, कांग्रेस के नेता अशोक कुमार अग्रवाल ने बुधवार को आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली. बताया जा रहा है कि लंबे समय से यह चर्चा थी कि वह जल्द ही कांग्रेस का दामन छोड़ आप की तरफ बढ़ सकते हैं.
11 फरवरी को आएंगे नतीजे
सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया था. दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होगी. वहीं, 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए चुनाव होगा. दिल्ली में कुल 1.46 करोड़ मतदाता हैं. बुजुर्ग मतदाता पोस्टल बैलेट से मतदान में हिस्सा ले सकेंगे. राज्य में 2,689 जगहों पर वोटिंग होगी. चुनाव घोषणा के साथ ही दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई थी.
अगर हमने काम किया है तो वोट देना
वहीं चुनावों की तारीख घोषित होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं. केजरीवाल ने कहा है कि अगर हमने काम किया है तो लोग वोट दें, काम नहीं किया है तो वोट नहीं दें. राजधानी में रविवार को एक प्रेस वार्ता में केजरीवाल ने यह बातें कहीं. केजरीवाल ने कहा, ''मैंने दिल्ली के सीएम के तौर पर काम किया है. अच्छे स्कूल में सभी के बच्चे पढ़ते हैं. हमने पानी पहुंचाया तो ये नहीं सोचा कि किसके घर पानी पहुंचाया. हम बीजेपी वालों के घर भी जाकर कहेंगे कि 70 साल में पहली बार पानी पहुंचाया.''