रोजगार के अवसर बढ़ाना सरकार का मुख्य उद्देश्य : मंत्री जयवर्द्धन सिंह
भोपाल
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने उज्जैन में डे-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों को हितलाभ वितरित किये। उन्होंने नगर निगम द्वारा विभिन्न योजनाओं में चयनित 143 हितग्राहियों को 95 लाख 62 हजार रूपये के चेक वितरित किये। सिंह ने कहा कि प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है।
मंत्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का उद्देश्य शहर में स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बताया कि योजना में स्व-सहायता समूहों को 10 हजार से लेकर एक लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। सिंह ने कहा कि स्व-सहायता समूहों में अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ें, जिससे वे आत्म-निर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि इंदौर की तरह उज्जैन में भी इच्छुक महिलाओं को ई-रिक्शा दिये जायेंगे।
कार्यक्रम में महापौर मती मीना जोनवाल, नगर निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत और अन्य जन-प्रतिनिधियों ने भी विचार व्यक्त किये।
महिदपुर में विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि-पूजन
मंत्री जयवर्द्धन सिंह और ऊर्जा मंत्री प्रियवत सिंह ने नगर पालिका परिषद महिदपुर में एक करोड़ 46 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि नगरीय निकायों में सभी आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जायेंगी। नगरों में प्रतिदिन नल के माध्यम से पेयजल पहुँचाया जायेगा। ऊर्जा मंत्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में 90 लाख से अधिक उपभोक्ता इंदिरा गृह ज्योति योजना का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार वचन पत्र को पूरा कर रही है। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।