December 6, 2025

लसिथ मलिंगा ने बताया हार का कारण, बोले- इस बॉलर की कमी खली

0
lasith_malinga_ap_1578452813.jpg

नई दिल्ली
तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी की शानदार गेंदबाजी और केएल राहुल की 45 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 मुकाबले में मंगलवार (7 जनवरी) को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने काफी निराश किया और कप्तान लसिथ मलिंगा ने कहा कि कम स्कोर बनाना उनकी टीम को महंगा पड़ा। इसके साथ ही मलिंगा ने कहा कि उन्हें अपने मुख्य बॉलर इसरू उडाना की कमी भी खली।

श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। टीम की ओर से कुसल परेरा ने सबसे अधिक 28 गेंदों पर 34 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्के जड़े। श्रीलंका के ओपनर धनुष्का गुनाथालिका और अविष्का फर्नांडो ने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में 38 रन जोड़े। लेकिन श्रीलंकाई टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी। धनुष्का ने तीन चौकों के साथ 20 जबकि फर्नाडो ने पांच चौकों के साथ 22 रन बनाए।

मैच हारने के बाद लसिथ मलिंगा ने कहा, ''मेरे विचार से हमने कम से कम 25 रन कम बनाए। हम करीब 160 रन बनाने की सोच रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हमें हर मौके का लाभ उठाना होगा। हम जानते हैं कि टीम में एंजेलो मैथ्यूज जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं लेकिन हम चाहते हैं कि युवा खिलाड़ी टीम को जीत की राह पर लाएं। हम सीरीज के अंतिम मैच में वापसी करने के लिए पुरजोर ताकत लगाएंगे।''

इसरू उडाना मैच से पहले वार्मअप के दौरान चोटिल हो गए थे। मलिंगा ने कहा कि उन्हें अपने इस मुख्य बॉलर की कमी इश मैच में खली। उन्होंने कहा, ''उडाना हमारे मुख्य बॉलर हैं और इस फॉर्मेट के अनुभवी हैं। हमारी बॉलिंग से पहले वह चोटिल गए। अब वह उबर रहे हैं। साथ ही हमें युवा खिलाड़ियों को भी मौके देने हैं।''

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *