JNU के समर्थन में लाहौर में स्टूडेंट और टीचर आज निकालेंगे रैली
नई दिल्ली
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) हिंसा का विरोध पूरे देश में हो रहा है. पाकिस्तान भी जेएनयू के समर्थन में खड़ा हो गया है. लाहौर में बुधवार को स्टूडेंट और टीचर रैली निकालेंगे. लाहौर प्रेस क्लब से निकलने वाली इस रैली में कई यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट शामिल हो सकते हैं. खास बात है कि इस रैली की थीम शायर फैज अहमद फैज की नज्म 'लाजिम है कि हम भी देखेंगे' पर रखा गया है. इस नज्म पर भारत में काफी विवाद चल रहा है.
इधर दिल्ली में जेएनयू में हिंसा के शिकार हुए छात्रों से मिलने मंगलवार रात अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जेएनयू कैंपस पहुंचीं. यहां पहुंचकर उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ की अध्यक्ष आईषी घोष से मुलाकात की. रविवार 5 जनवरी की रात नकाबपोश हमलावरों ने आइशी घोष को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया था. दिल्ली पुलिस ने जेएनयू प्रशासन की शिकायत पर आइशी घोष के खिलाफ मंगलवार को एक एफआईआर भी दर्ज कराई है.