आईसीपी केशरी बने आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष
भोपाल
आईएएस गौरी सिंह का इस्तीफा मंजूर होने के बाद अब 1988 बैच के अपर मुख्य सचिव आईसीपी केशरी को एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया है। अभी तक गौरी सिंह ही आईएएस एसोसिएशन की अध्यक्ष थीं। केसरी अपर मुख्य सचिव वाणिज्यिक कर विभाग हैं। गौरी सिंह के वीआरएस लेने के बाद से ही कई आईएएस अधिकारियों के नाम एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने की रेस में थे| लेकिन अपर मुख्य सचिव आईसीपी केशरी को नया अध्यक्ष चुना गया|
गौरतलब है कि मप्र कैडर की 1987 बैच की सीनियर आईएएस गाैरी सिंह ने वीआरएस के लिए आवेदन किया था, जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया। गाैरी सिंह की सेवानिवृत्ति में करीब पौने चार साल का समय बाकी था, लेकिन उन्होंने नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय संस्था में काम करने का रास्ता चुना। गौरी सिंह अब अंतर्राष्ट्रीय नवकरणीय ऊर्जा एजेंसी (इरीना) के साथ काम करेंगी। इस एजेंसी के साथ वह 2010 से 2014 के बीच भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने करीब 30-40 दिन पहले इरीना में काम करने संबंधी सूचना सामान्य प्रशासन विभाग को दी थी।