December 5, 2025

जेएनयू मारपीट पर वीसी जगदीश कुमार: हिंसा समाधान नहीं, करें नई शुरुआत

0
images_75.jpeg

नई दिल्ली

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हुई मारपीट पर वहां से वाइस चांसलर जगदीश कुमार का बयान आ गया है। वीसी ने नकाबपोशों के हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और छात्रों से नई शुरुआत करने को कहा। वह बोले कि हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ ऐक्शन जरूर लिया जाएगा। जगदीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जेएनयू का कल्चर डिबेट और बातचीत करके समाधान निकालनेवाला है। हिंसा किसी भी चीज का समाधान नहीं हो सकती।

 

रजिस्ट्रेशन फिर से हुआ शुरू

वीसी ने बताया कि जेएनयू के हालातों को फिर से सामान्य करने की पूरी कोशिश चल रही है। उन्होंने बताया कि ठप पड़ा सर्वर सिस्टम भी फिर से चलने लगा है। अब छात्र विंटर सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। जगदीश कुमार ने बताया कि फिलहाल क्राइम ब्रांच घटना की जांच कर रहा है और वह इसपर ज्यादा कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने बताया कि पुलिस की हर तरह से मदद की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज या अन्य जो भी सबूत होंगे वह उन्हें दिए जाएंगे। वीसी ने कहा कि तोड़फोड़ में जो भी शामिल थे वे सब जिम्मेदार है और उनपर ऐक्शन होगा।

 

बता दें कि जेएनयू हिंसा की जांच की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को दी गई है। टीम मंगलवार को कैंपस पहुंची थी। साथ में सबूत जुटाने के लिए फरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी पहुंची थी। जांच को दिशा देने के लिहाज से फरेंसिक विभाग की जांच काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *