November 23, 2024

भाई का अंडरवियर धुलवाकर और प्रेस कराकर इंदौर लाए थे कोकजे: आकाश विजयवर्गीय

0

इंदौर
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) जिले में एक कार्यक्रम के दौरान हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व राज्यपाल विष्णु सदाशिव कोकजे (Vishnu Sadashiv Kokje) पर बयान देकर बीजेपी विधायवक आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) बुरी तरह फंस गए हैं. निगम अधिकारी को बल्ले से पीटकर बल्लेबाज विधायक बने आकाश ने कोकजे के बारे में ऐसा बचकाना बयान दिया है जिसकी आलोचना संघ की बैठक में भी हुई है.

इंदौर में हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आकाश ने पूर्व राज्यपाल विष्णु सदाशिव कोकजे की सादगी की विचित्र तरीके प्रशंसा करते हुए कहा था कि "विष्णु सदाशिव कोकजे उनके भाई का अंडरवियर धुलवाकर और प्रेस कराकर इंदौर लाए थे." बता दें कि आकाश कार्यक्रम में अपनी पुस्तक 'देव से महादेव' के लॉन्चिंग पर ये बातें कह रहे थे, जिसका वीडियो सोमवार को वायरल हुआ है. उस दौरान कार्यक्रम में खुद कोकजे और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन समेत कई प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद थे.

ऐसे में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि उनके बेटे के बयान पर बड़ा बवाल शुरू हो गया है. कोकजे विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. आकाश के बयान पर कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा कि कैलाश और आकाश विजयवर्गीय निराशा के दौर से गुजर रहे हैं, इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं.

इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में आकाश विजयवर्गीय हिमाचल के पूर्व राज्यपाल विष्णु सदाशिव कोकजे की सादगी की तारीफ कर रहे थे, लेकिन सादगी का उजागर करमे के लिए उन्होंने जो उदाहरण चुना वो बहुत बचकाना था. आकाश ने बताया कि कुछ साल पहवे वो अपने पूरे परिवार के साथ हिमाचस गए हुए थे, तब कोकजे हिमाचल के राज्यपाल थे. उनका परिवार राजभवन में ही रूका था. वहां से लौटते वक्त उनका भाई कल्पेश अपना अंडरवियर बाथरूम में भूल आया था. इसकी जानकारी कोकजे ने फोन पर उन्हें दी थी. इसके बाद जब कोकजे इंदौर आए तो अपने साथ धुला और प्रेस किया हुआ अंडरवियर लेकर आए थे. हालांकि, कुछ ही समय में घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें इंदौर के विधायक को हर तरफ से ट्रोल किया जा रहा है.

वहीं, दूसरी तरफ इंदौर में आग लगाने की बात कहने वाले कैलाश विजयवर्गीय पर सहकारिया मंत्री गोविंद सिंह ने तीखा हमला बोलते हुए उनकी गिरफ्तारी की बात कही है. बता दें कि विजयवर्गीय समेत कई बीजेपी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस पर गोविंद सिंह ने कहा है कि सरकार कमजोर नहीं है, जो कैलाश को गिरफ्तार न किया जा सके.

गौरतलब है कि बीते 3 जनवरी के बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का इंदौर में तैनात अधिकारियों को धमकाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में उन्होंने कहा था कि "संघ के पदाधिकारी शहर में हैं, नहीं तो आज इंदौर में आग लगा देता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *