CM VS PM: दिल्ली में बीजेपी बिना सीएम चेहरे के लड़ेगी चुनाव, आप का प्रचार केजरीवाल के काम पर
नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को चुनाव आयोग न कर दिया। आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने चुनाव तारीख ऐलान के साथ ही अपने काम के दम पर सत्ता में वापसी की उम्मीद जताई। दूसरी तरफ बीजेपी ने कहा कि यह चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा। दिल्ली के चुनाव में इस बार बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया है कि सीएम फेस का ऐलान नहीं किया जाएगा। 2015 में दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने सीएम चेहरे के तौर पर किरन बेदी को उतारा था।
2015 चुनाव का करिश्मा दोहरा पाएंगे केजरीवाल
इंडिया अगेंस्ट करप्शन कैंपेन (2011-12) के बाद आम आदमी पार्टी का गठन अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हुआ। नवंबर 2012 में बनी पार्टी ने अगले साल ही दिल्ली में हुए चुनावों में 70 में से 28 सीटें जीत लीं। हालांकि, बतौर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कार्यकाल सिर्फ 49 दिन चला। 2015 में हुए विधानसभा चुनावों में आप ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की और 70 में से 67 सीटों पर जीते। दिल्ली में इतनी बड़ी जीत के साथ सत्ता में वापसी ने अरविंद केजरीवाल को राजनीति के नए हीरो के तौर पर पेश किया।
इन चुनाव में भी केजरीवाल का प्रदर्शन बनाएगा हीरो?
8 फरवरी को दिल्ली में मतदान होगा और 11 को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 11 फरवरी को ही राजनीति का स्टार्टअप कहे जा रहे आप पार्टी की असली परीक्षा होगी। दिल्ली में 7 लोकसभा और तीन राज्यसभा सीट हैं, लेकिन देश की राजनीति पर इसका दूरगामी असर पड़ता है। दिल्ली की राजनीति ने ही पूरे देश में केजरीवाल को बतौर ब्रैंड स्थापित किया है। देश के कई बड़े राज्यों के मुख्यमंत्री की तुलना में केजरीवाल का सोशल मीडिया पर अधिक प्रभाव है। अब सवाल है कि इन चुनावों में अरविंद केजरीवाल फिर से बतौर हीरो वापसी करते हैं या नहीं?
प्रधानमंत्री मोदी के भरोसे बीजेपी की रणनीति
दिल्ली में पिछले चुनाव नतीजों से सबक लेते हुए बीजेपी ने इस बार मुख्यमंत्री पद के चेहरे का ऐलान नहीं किया है। दिल्ली में इस बार पीएम मोदी की छवि और केंद्र सरकार के कामों के दम पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी। पिछले कुछ वक्त से बीजेपी के दिग्गज नेता दिल्ली की सभाओं में केजरीवाल और कांग्रेस को जोरदार तरीके से घेर रहे हैं। चुनाव नतीजों के ऐलान के साथ ही अमित शाह ने ट्वीट किया, 'मुझे पूरा भरोसा है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में लोग उसी सरकार को चुनेंगे जो उनकी आकांक्षाओं को पूरा करता हो। दिल्ली की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उन लोगों को हराएगी जो पिछले पांच साल से जनता को सिर्फ गुमराह कर रहे हैं।'
शाह कर रहे बार-बार पीएम मोदी का जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ने का जिक्र कर बीजेपी अध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी पूरी तरह से पीएम के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी। बीजेपी दिल्ली चुनाव में पूरी तरह से पीएम मोदी के व्यक्तित्व पर निर्भर है और लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर मिली जीत जैसे करिश्मे को दोहराने की उम्मीद कर रही है। 2019 लोकसभा चुनाव में दिल्ली में बीजेपी का जादू चला था और सातों सीटें बीजेपी के ही खाते में आईं।