कोरिया कलेक्टर ने प्रदान किया 9 व्यक्तियों को वैधानिक अभिभावक प्रमाण पत्र
जोगी एक्सप्रेस
कोरिया , कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में मानसिक मंदता और बहुनिःषक्तता से ग्रसित 18 वर्श आयु समूह के 9 दिव्यांग व्यक्तियों के देखभाल, संरक्षण और उसकी संपत्ति के संबंध में सभी विधिक से विनिष्चय करने के लिए 9 व्यक्तियों को वैधानिक अभिभावक का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इनमें जनपद पंचायत खडगवां के ग्राम तोलगा के दिव्यांग अंत राम के पिता षिवनारायण, ग्राम कटकोना के दिव्यांग बिकनू के पिता श्री धरम पाल और ग्राम लकरापारा के दिव्यांग अन्न कुंवर के पिता अधीन सिंह एवं दिव्यांग सोनी के पिता श्री अधीन सिंह, जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ मुख्यालय के दिव्यांग धीरज कुमार के पिता कैलाष प्रसाद, जनपद पंचायत सेानहत के ग्राम कटगोडी के दिव्यांग दिनेष कुमार के पिता राम निवास, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के ग्राम रामपुर की दिव्यांग मीरा बाई के पिता सुग्रीव और ग्राम गढेलपारा के दिव्यांग जालंदेर गढावा के पिता तातेराम एवं वार्ड क्रमांक 15 प्रेमाबाग के दिव्यांग कुमारी सुमन कुषवाहा के पिता श्री समय लाल कुषवाहा षामिल है। कलेक्टर दुग्गा ने इन 9 दिव्यांगजनों के 9 अभिभावकों को वैधानिक अभिभावक का प्रमाण पत्र मिलने पर उन्हें अपनी बधाई और षुभकामनाएं दी तथा उन्हें अपने दिव्यांग लोगों के उचित देखभाल करने की बात कही।
कलेक्टर दुग्गा ने कहा कि सभी माता पिता अपने संतान के कुछ समय तक विधिक संरक्षक होते है। जब तक संतान 18 वर्श की आयु प्राप्त कर लेता है। इसके पश्चात माता पिता विधिक संरक्षक नहीं रह जाते। ऐसा समझा जाता है कि संतान स्वयं विनिष्चय करने के लिए सक्षम हो जाता है। लेकिन मानसिक मंदता और बहुनिःषक्तता से ग्रसित 18 वर्श आयु समूह के दिव्यांगों को 18 वर्श की आयु प्राप्त कर लेने के पश्चात भी उन्हें इस योग्य नहीं समझा जाता कि वे अपनी बेहतरी के लिए विधिक विनिष्चय ले सकें। अपने कार्य पर्याप्त रूप से कर सकें। अतः इन्हें अपने संपूर्ण जीवन में ऐसे व्यक्ति की आष्यकता रहती है जो विधिक क्षेत्र में उनके हितों का प्रतिनिधित्व कर सके। इस हेतु 9 दिव्यांग व्यक्यिों के अभिभावकों को ही वैधानिक अभिभावक की जिम्मेदारी दी गई है। यह जिम्मेदारी राश्ट्रीय न्यास अधिनियम के तहत दी गई है। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग की अंजना रोस बेक और आर.बी.रैतवार सहित दिव्यांग और उनके वैधानिक अभिभावक उपस्थित थे।