November 23, 2024

मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा छिंदवाड़ा में आदर्श गौ-शाला का लोकार्पण

0

 भोपाल

मुख्यमंत्री  कमल नाथ ने छिंदवाड़ा प्रवास के दूसरे दिन पाठाढाना चंदन गाँव में आदर्श गौ-शाला का लोकार्पण किया। इस मौके पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री  सुखदेव पांसे, उच्च शिक्षा मंत्री  जीतू पटवारी, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सांसद  नकुल नाथ एवं पूर्व मंत्री  दीपक सक्सेना उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित गौ-शाला 1.31 हेक्टेयर क्षेत्र में बनायी गई है। इसमें 150 गौ-वंश रखने की क्षमता है। आदर्श गौ-शाला में घास का एक बड़ा मैदान भी है। गौ-शाला को आत्म-निर्भर बनाने के लिए गौ-मूत्र, गोबर से प्र-संस्कृत वर्मी वॉश, वर्मी कंपोस्ट और गोबर से लकड़ी बनाने की यूनिट भी लगाई गई है। इससे गौ-शाला को प्रतिमाह लगभग 1 लाख 60 हजार रुपए की आय प्राप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *