November 23, 2024

दिल्ली चुनाव: केजरीवाल बोले- AAP का काम बेहतर, BJP-कांग्रेस से भी मांगूंगा वोट

0

नई दिल्ली

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दिल्ली में मैंने सबके लिए काम किया है, मैंने सभी के लिए मुख्यमंत्री के तौर पर काम किया है.

सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में बीजेपी को पुलिस, निगम और डीडीए संभालने की जिम्मेदारी दी है, वहीं, AAP के पास जल बोर्ड, PWD और अन्य विभाग की जिम्मेदारी है. अब लोग देखेंगे कि AAP और बीजेपी में किसने अच्छा काम किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग दिल्ली को MCD नहीं बनाना चाहते हैं.

सीएम ने कहा कि दिल्ली के लोग मन बना चुके हैं. दिल्ली के लोग इस बार 70 में से 67 का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं. दिल्ली चुनाव के लिए जनता और पार्टी तैयार है, उत्सुक है.

'इतिहास में पहली बार काम की तुलना'

सीएम केजरीवाल ने कहा कि ये चुनाव दिल्ली सरकार के काम पर होगा. वोट स्कूलों, अस्पतालों के नाम पर सकारात्मक तौर पर पड़ेगा, लोग खुशी से वोट देंगे. भारत के इतिहास में पहली बार लोग काम की तुलना करेंगे.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि लोगों से अपील है कि अगर काम किया है, तो वोट देना, अगर नहीं किया है तो वोट मत देना. सीएम ने कहा कि 5 साल का कामकाज लेकर दिल्ली में सबके घर जाएंगे. स्कूल अच्छे किए जिसमें AAP, कांग्रेस, बीजेपी सबके बच्चे पढ़ते हैं.

'70 साल में स्कूल ठीक हुए, रोक मत देना'

सीएम ने कहा कि घर-घर जाकर और बीजेपी वालों के बीच जाकर कहेंगे कि 70 साल में स्कूल ठीक हुए हैं, इसे रोक मत देना, अगर ये रुक गया तो अस्पताल और स्कूल फिर खराब हो जाएंगे. अपने बच्चे और परिवार के विकास के लिए वोट देना, चाहे जिस पार्टी में रहो, हम कांग्रेस और बीजेपी से भी वोट मांगेंगे.

केजरीवाल ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने रैली में सिर्फ मुझे गालियां दीं, हम गालियों से जवाब नहीं देंगे. हमारा कार्यक्रम पॉजिटिव होगा, गाली गलौज नहीं करेंगे. सीएम ने कहा कि दिल्ली के लिए अच्छे सुझाव अमित शाह हमें बताएं, 5 साल उसे लागू करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *