NSE सितंबर तक IPO लाने की कर रहा है तैयारी, Sebi से मांगी अनुमति
नई दिल्ली
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (NSE) ने सोमवार को जानकारी दी कि इसने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की जरूरी अनुमति के लिए बाजार नियामक सेबी (Sebi) से संपर्क किया है। NSE ने कहा कि अगर जरूरी अनुमति मिल जाती है तो इस साल सितंबर तक IPO लॉन्च हो जाने की उम्मीद है।
एनएसई के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ विक्रम लिमये ने कहा, 'हमने आईपीओ के लिए सेबी से अनुमति मांगी है। इसके बाद हम मर्चेंट बैंकर्स नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे जो आईपीओ के लिए मसौदा प्रॉसपेक्टस दाखिल करने में एक्सचेंज की मदद करेंगे।' उन्होंने कहा कि सेबी से अगर अनुमति मिल जाती है तो एनएसई को उम्मीद है कि कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही में आईपीओ आ जाएगा।
एनएसई का आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा जिसके तहत मौजूदा शेयरधारक एनएसई में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। इस महीने की शुरुआत में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कहा था कि वह पूंजी जुटाने की प्रक्रिया के तहत एनएसई के 50 लाख शेयर (1.01 फीसद हिस्सेदारी) बेचने की जुगत में है। वर्तमान में एनएसई में एसबीआई की हिस्सेदारी 5.19 फीसद है।