November 23, 2024

शेयर बाजार में तीन घंटे में 3 लाख करोड़ स्वाहा

0

मुंबई
कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को अमेरिका तथा ईरान के बीच तनाव बाजार पर भारी पड़ा, जिसकी वजह से शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 787.98 अंकों (1.90%) की गिरावट के साथ 40,676.63 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 233.60 अंक (1.91%) लुढ़ककर 11,993.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,378.34 का ऊपरी स्तर तथा 40,613.96 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 12,179.10 का उच्च स्तर और 11,974.20 का निम्न स्तर छुआ।

3 घंटे में 3 लाख करोड़ स्वाहा
ट्रंप द्वारा ईरान को चेतावनी देने के बाद महज तीन घंटे में शेयर बाजार में निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। ट्रंप ने ईरान को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि वह उसपर ऐसी पाबंदी लगाएंगे, 'जैसा उसने पहले कभी नहीं देखा होगा।' दोपहर 2.30 बजे बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 154 लाख करोड़ रुपये था, जबकि शुक्रवार को बाजार बंद होते समय यह 157 लाख करोड़ रुपये था। पांच में से चार शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहा था, जबकि 229 शेयर खासकर स्मॉलकैप अपने लोअर सर्किट लिमिट को छू चुका था।

सोमवार को शेयर बाजार पर अमेरिका तथा ईरान के बीच बढ़ रहे तनाव का बड़ा असर देखने को मिला। आइए जानते हैं, किन कारणों से बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *