महापौर चुनाव: कांग्रेस ने किया जीत का दावा, BJP को क्रॉस वोटिंग की उम्मीद
रायपुर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में हुए नगरीय निकाय (Nikay Election) चुनाव के बाद अब शहर सरकार पर आखिरी फैसला आने वाला है. मालूम हो कि नगरीय निकाय के कुल 10 नगर निगमों में हुए चुनाव के बाद सोमवार को 10 में से 5 नगर निगम में महापौर-अध्यक्ष (Mayor Election) और अपील समिति का चुनाव होना है. चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल अपने चरम पर है. राजधानी रायपुर (Raipur) सहित दुर्ग, धमतरी, चिरमिरि और रायगढ़ नगर निगम में सोमवार को महापौर, अध्यक्ष, अपील समिति के चुनाव होंगे. दूसरी ओर सूबे के दोनों की प्रमुख दल बीजेपी-कांग्रेस ने अपनी जीत का दावा किया है.
महापौर चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) ने एक बड़ा दावा किया है. मेयर चुनाव पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेण्डी का एक बड़ बयान सामने आया है. विक्रम उसेण्डी का दावा है कि कांग्रेस की क्रॉस वोटिंग का फायदा बीजेपी को मिलेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने रणनीति तैयार कर ली है. रायपुर,धमतरी,दुर्ग और रायगढ़ में बीजेपी के ही महापौर होंगे. समय पर सब पता चल जाएगा
मालूम हो कि तो वहीं एकात्म परिसर में बीजेपी की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. बैठक पार्षद दल के नेता के लिए होगी. रायपुर नगर निगम के चुनाव संचालक बृजमोहन अग्रवाल के साथ ही सांसद सुनील सोनी इस बैठक में शामिल होंगे. तो वहीं पूर्व मंत्री राजेश मूणत और सभी पार्षद जिला पदाधिकारी और मंडल के अध्यक्ष बैठक में मौजूद रहेंगे.
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दावा किया है कि महापौर कांग्रेस का ही होगा. बीजेपी अध्यक्ष विक्रम उसेंडी द्वारा क्रॉस वोटिंग को लेकर दिए बयान पर मोहन मरकाम ने कहा कि बीजेपी डरी हुई है, हमने निर्दलीय पार्षदों को भी साध लिया है.