November 15, 2024

कूड़े में फेंके लॉटरी टिकट ने बनाया करोड़पति!

0

कोलकाता
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक सब्जी विक्रेता ने लॉटरी में एक करोड़ रुपये जीत लिए। कोलकाता के दमदम इलाके में सब्जी की दुकान चलाने वाले इस शख्स ने नए साल के मौके पर नगालैंड लॉटरी के टिकट खरीदे थे। खास बात यह कि लॉटरी के इनामों का ऐलान होने के बाद कुछ लोगों ने उससे कहा था कि वह इनाम नहीं जीत सका है। इससे नाराज सब्जी विक्रेता ने अपने टिकट कूड़ेदान में फेंक दिए थे, लेकिन बाद में इनमें से ही एक टिकट पर उसे 1 करोड़ रुपये का इनाम मिलने की जानकारी मिली।

कोलकाता के दमदम इलाके में सब्जी की दुकान चलाने वाले सादिक ने अपनी पत्नी अमीना के साथ नए साल के एक दिन पहले लॉटरी के पांच टिकट खरीदे थे। 2 जनवरी को लॉटरी के इनामों का ऐलान हुआ तो सादिक के साथ सब्जी बेचने वाले कुछ दुकानदारों ने उसे बताया कि उसे कोई इनाम नहीं मिला है। इससे निराश सादिक ने अपने टिकट कूड़ेदान में फेंक दिए। इसके अगले दिन सादिक सुबह कुछ सामान लेने बाजार पहुंचा तो लॉटरी बेचने वाले दुकानदार ने उससे टिकट के बारे में पूछते हुए कहा कि उसे 1 करोड़ का इनाम मिला है।

चार अन्य टिकटों पर भी एक-एक लाख का इनाम
दुकानदार की बात सुनकर सादिक घर पहुंचा और उसने पत्नी अमीना को सारी बात बताई। सादिक और उनकी पत्नी अमीना ने तत्काल कूड़ेदान में टिकटों को खोजना शुरू किया। काफी खोजबीन के बाद सादिक को टिकट मिले तो परिवार खुशी से झूम उठा। खास बात यह कि सादिक ने जो पांच टिकट खरीदे थे, उसमें उन्हें एक पर 1 करोड़ और शेष चार टिकटों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम मिला।

बच्चों के लिए बुक कराई एसयूवी
सादिक की पत्नी अमीना ने कहा कि लॉटरी के इन पैसों से उनका जीवन बदल सकता है। अमीना ने बताया कि सादिक ने अपने बच्चों के लिए एक एसयूवी बुक कराई है। इसके अलावा वह अपने बच्चे को अच्छे स्कूल में पढ़ाई के लिए भेजना चाहती हैं। अमीना ने कहा कि उनका परिवार काफी खुश है और अब वह इन पैसों के आने का इंतजार कर रही हैं। बताया जा रहा है कि सादिक और अमीना को लॉटरी टिकट की यह राशि अगले 2-3 महीने में मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *