November 23, 2024

सहस्त्रधारा को वॉटर स्पोर्ट्स के लिये विकसित किया जाएगा : मंत्री डॉ. साधौ

0

भोपाल

चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ खरगौन जिले में सहस्त्रधारा (जलकोटी)में आयोजित सातवीं राष्ट्रीय कायकिंग और कैनोइंग चैम्पियनशिप के समापन कार्यक्रम में शामिल हुईं। डॉ. साधौ ने कहा कि कायकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिता के लिये यह ट्रैक विश्व-स्तरीय साबित हुआ है। इसे वॉटर स्पोर्ट्स के लिये विकसित किया जाएगा।

कार्यक्रम में भारतीय कायकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन के अधिकारी श्री प्रशांत कुशवाहा ने बताया कि अब तक आयोजित 7 राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में 6 प्रतियोगिताएँ सहस्त्रधारा के ट्रैक पर आयोजित की गई। इसलिये कई एसोसिएशन की निगाह इस ट्रैक पर है।

मंत्री डॉ. साधौ शनिवार को मण्डलेश्वर में उमिया कन्या शिक्षा महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव और महेश्वर में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्नेह सम्मेलन में भी शामिल हुईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *