डेढ़ घंटे ट्रेन रोकी, हमसफर एक्सप्रेस में गंदगी पर हंगामा
आगरा
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर हमसफर एक्सप्रेस के यात्रियों ने हंगामा कर दिया। नांदेड़ से चलकर अमृतसर जा रही ट्रेन में यात्री गंदगी से परेशान थे। पीछे के कई स्टेशनों पर कोचों में सफाई न होने से परेशान यात्रियों ने आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन को आगे नहीं बढ़ने दिया। कोचों में सफाई के बाद ट्रेन करीब डेढ़ घंटे बाद आगरा कैंट से अमृतसर के लिए रवाना हो सकी।
शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे हमसफर एक्सप्रेस आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर पहुंची। पांच मिनट के स्टॉपेज के बाद जैसे ही ट्रेन ने आगे बढ़ना शुरू किया तो यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन रुकने के बाद सैकड़ों यात्रियों ने स्टेशन पर नारेबाजी शुरू कर दी। यात्रियों का आरोप था कि ट्रेन के कई कोच बहुत गंदे पड़े हैं। पीछे के स्टेशनों पर रेलवे स्टाफ को इसकी जानकारी दी गई, परंतु कुछ नहीं हुआ।
ट्विटर पर भी शिकायत की गई, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। इससे आजिज आकर उन्हें स्टेशन पर हंगामा करने को मजबूर होना पड़ा। यात्रियों के हंगामे की खबर मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंच गई। रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। यात्रियों की शिकायत सुनने के बाद ट्रेन के कोचों की सफाई के लिए सफाईकर्मी बुलाए गए। करीब एक घंटे सफाई के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव का कहना है कि ट्रेन में गंदगी की वजह से यात्रियों ने हंगामा किया था। ट्रेन में सफाई कराई गई। इसके बाद ट्रेन रवाना हुई।