November 22, 2024

चावल के आटे के फेस पैक्स से मिलेगा ऐसा ग्लो कि सब देखते रह जाएंगे

0

चावल हर भारतीय घर के भोजन का हिस्सा होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे निखरी और बेदाग त्वचा भी पाई जा सकती है। हम बता रहें हैं आपको ऐसे पांच फेस पैक जिन्हें आप चावल के आटे में मिलाकर लगा सकते हैं। इन पैक से स्किन में आए बदलाव आप कुछ ही दिनों में खुद नोटिस कर सकेंगी।

गुलाब जल और घी के साथ
एक बोल में दो टी-स्पून चावल का आटा लें और इसमें चार चम्मच गुलाब जल मिलाएं। अब इसमें एक टी-स्पून पिघला हुआ घी ऐड करें। इसे अच्छे से मिक्स करें और पैक को डाउन स्ट्रोक के साथ चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट पर इसे हल्के गरम पानी से धो लें। इस पैक से स्किन की ड्राईनेस की समस्या दूर हो जाएगी और स्किन का नैचरल ग्लो बढ़ जाएगा।

टमाटर का रस के साथ
एक टमाटर को कद्दूकस कर लें और उसके जूस को छान लें। इस रस में एक टेबलस्पून चावल का आटा मिलाएं। यह मिक्स थोड़ा गाढ़ा बनेगा। इसे फेस पर 15-20 मिनट लगा रहने दें और फिर चेहरा साफ कर लें। इससे फेस ज्यादा ब्राइट और गोरा बनेगा। फेस धोने के बाद चाहे तो चावल का पानी बतौर टोनर लगा सकते हैं जो रंगत को और निखारेगा।

बादाम का तेल के साथ
अगर आपके चेहरे पर काले धब्बे हैं और डार्क सर्कल्स बढ़ गए हैं तो यह फेस पैक आपके लिए परफेक्ट है। इस पैक के लिए एक दो स्पून चावल के आटे में एक चम्मच गुलाब जल और एक टी स्पून बादाम का तेल मिलाएं। सप्ताह में तीन बार इसका इस्तेमाल करें और हमेशा फ्रेश पैक बनाएं। एक सप्ताह में ही आपको अंतर दिखने लगेगा।

चंदन पाउडर और दही के साथ
एक बोल में एक चम्मच चावल का आटा, एक चम्मच चंदन पाउडर और एक चम्मच दही मिला लें। इस पैक को फेस पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। यह पैक चेहरे की अशुद्धता को दूर करेगा और पिंपल्स की समस्या को भी कम करेगा। इससे नैचरल ग्लो में भी बढ़ोतरी होगी।

आलू और शहद के साथ
एक चम्मच चावल के आटे के साथ मैश किया हुआ आलू मिला लें। इसमें आधा चम्मच शहद और एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं। पैक को नीचे की ओर स्ट्रोक के साथ चेहरे पर लगाएं। इसे स्क्रब करते हुए 10 मिनट बाद फेस को साफ कर लें। आलू नेचरल ब्लीच का काम करता है तो वहीं शहद सेल्स को रिपेयर करने का काम करता है। चावल रंगत को निखारता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *