September 18, 2025

2020 में छाएंगे ये फैशन

0
35-1.jpg

हर साल फैशन इंडस्ट्री में कुछ ऐसे खास स्टाइल आते हैं जो सालभर छाए रहते हैं। साल 2020 में कौन से फैशन ट्रेंड्स रनवे से लेकर मार्केट और सिलेब्रिटी वॉर्डरोब में नजर आएंगे चलिए जानते हैं।

काउबॉय बूट्स
नन्हे नवाब यानी तैमूर अली खान के काउबॉय बूट्स याद हैं? इस बार ऐसे ही बूट्स फैशन ट्रेंड में टॉप करने वाले हैं। शॉर्ट ड्रेस से लेकर स्लिट स्कर्ट और जींस तक के साथ यह बूट्स देखे जा सकेंगे।

पावर सूट्स
सोनम कपूर से लेकर दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा तक पावर सूट में नजर आ चुकी हैं। सूट का यह फैशन इस साल भी छाने वाला है। इसमें डिफरेंट स्टाइल और कलर व वेरियेशन रेड कार्पेट तक पर छाए दिखेंगे।

Voluminous अपर डिजाइन
Voluminous Silhouettes की ड्रेस से लेकर टॉप्स इस साल के टॉप स्टाइल में से एक रहेंगे। इसके कई वर्जन बाजार में भी देखने को मिलते रहेंगे।

लेदर
लेदर इस साल मेल्स से लेकर फीमेल फैशन में छाया रहेगा। इस बार न सिर्फ लेदर जैकेट बल्कि लेदर टॉप और पैंट्स तक टॉप स्टाइल का हिस्सा रहेंगे। वैसे दीपिका इस फैशन की झलक हाल ही में दिखा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *