November 14, 2024

एक हजार गौ-शालाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर : मंत्री पटेल

0

 भोपाल

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  कमलेश्वर पटेल ने मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए कहा है कि इस योजना में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में एक हजार गौ-शालाओं का निर्माण करने का लक्ष्य है। गौशालाओं के निर्माण कार्य तेजी से पूरे किये जा रहे हैं। इन निर्माण कार्यों पर अब तक 9395 लाख रूपये व्यय किये गये हैं।

मंत्री  पटेल ने निर्देश दिये कि मनरेगा में जल संरक्षण संरचनाओं के कार्यों को प्राथमिकता दी जाये और इन्हें समय-सीमा में पूरा किया जाये। उन्होंने 36 जिलों में पुनर्जीवन कार्यों की गुणवत्ता कायम रखने मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के इंजीनियर्स को विशेष प्रशिक्षण दिया जाये। उन्होंने कहा कि कपिल धारा कूप और सुदूर सड़क निर्माण के कार्य भी शीघ्र पूरे करायें।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनरेगा मती शिल्पा गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में 7 लाख 20 हजार 84 निर्माण कराये गये हैं। योजना में वित्त वर्ष 2019 में 2461 करोड़ की राशि मजदूरी के रूप में भुगतान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *