आदिवासी अंचल के दूरस्थ गांवों में भी होगी पेयजल व्यवस्था
रायपुर
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा आदिवासी अंचल गरियाबंद जिले के देवभोग विकासखंड के दूरस्थ गांवों में भी पेयजल व्यवस्था की जा रही है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के देवभोग विकासखंड में विशेष रूप से चिन्हित विद्युत बाधित एवं लो-वोल्टेज से प्रभावित चार ग्रामों में पेयजल व्यवस्था की गई है।
इन सभी विद्युत बाधित एवं लो-वोल्टेज से प्रभावित ग्रामों के लिए 79 लाख 96 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। इसके तहत देवभोग विकासखंड के ग्राम तुवसमाल में 19 लाख 99 हजार, सुकलीभाठा (पुराना) में 19 लाख 99 हजार, नागलदेही में 19 लाख 99 हजार और ग्राम उसरीपानी में 19 लाख 99 हजार रुपए की लागत से सोलर आधारित लघु जल प्रदाय योजना की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।