CAA के खिलाफ प्रदर्शन जारी, दयानिधि मारन ने बोला सरकार पर हमला
नई दिल्ली
नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देश में बीते कई दिनों से प्रदर्शन जारी है. आज भी उत्तर प्रदेश से लेकर बंगाल और हैदराबाद तक प्रदर्शन जारी रहेगा. बंगाल में आज ममता बनर्जी ने एक बार फिर मार्च निकाला, इसके अलावा जिस संस्था PFI पर बवाल चल रहा है वह भी मुर्शिदाबाद में प्रदर्शन करेगी. इसके अलावा AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी चार जनवरी को हैदराबाद में अपना मार्च निकालेंगे.
गोवा में CAA के समर्थन में रैली
गोवा में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में निकाली गई रैली. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रैली में मौजूद.
जीवीएल नरसिम्हा ने कांग्रेस पर बोला हमला
बीजेपी सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के दोहरे चरित्र का पर्दाफाश कई बार हुआ है. पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक की नागरिकता को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और मनमोहन सिंह ने भी कई बार कहा है. कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में कहती है. पाकिस्तान विस्थापितों को वायदा करती है और उन्हें नागरिकता दिए जाने और उनके विकास का वायदा करती है. आज कांग्रेस कई सिर वाली पार्टी बन गयी है.