नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के चलते कालिंदी कुंज रोड बंद किए जाने से लगा जाम
नोएडा/नई दिल्ली
यदि आप नोएडा से दिल्ली जा रहे हैं या फिर दिल्ली से नोएडा आ रहे हैं तो फिर यह खबर आपके लिए अहम है। दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले डीएनडी फ्लाईओवर पर ट्रैफिक बढ़ने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। शुक्रवार दोपहर फ्लाईओवर पर करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा।
टोल फ्री होने के बाद से अकसर इस फ्लाईओवर पर जाम लगता रहा है। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शनों के चलते पिछले दिनों दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कालिंदी कुंज रोड बंद कर दिया था, जिसके चलते यह जाम लगा है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सुबह ही ही ट्विटर पर अपील करते हुए कहा था, 'मथुरा रोड और कालिंदी कुंज के बीच रोड नंबर 13A बंद है। इसलिए नोएडा से आने वाले लोगों के लिए सलाह है कि वह डीएनडी या अक्षरधाम मार्ग का प्रयोग करें।'
बता दें कि करीब एक सप्ताह से ज्यादा वक्त से नोएडा और दिल्ली को जोड़ने वाला कालिंदी कुंज रोड बंद है। यह रास्ता आगे फरीदाबाद को भी जोड़ता है। ऐसे में इस रोड के बंद होने के चलते डीएनडी फ्लाईओवर के रास्ते से ही वाहनों को गुजरना पड़ रहा है।