November 23, 2024

Honda Activa 6G में बीएस6 कम्प्लायंट इंजन

0

Honda अपने पॉप्युलर स्कूटर Activa 5G का नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल ला रहा है। नया Honda Activa 6G स्कूटर 15 जनवरी को लॉन्च होने वाला है। इससे पहले इस स्कूटर से जुड़ा एक डॉक्युमेंट लीक हो गया है, जिससे नए ऐक्टिवा के काफी डीटेल सामने आए हैं। इनमें स्कूटर के नाम से लेकर पावर फिगर और स्पेसिफिकेशन्स समेत अन्य जानकारियां शामिल हैं।

इंजन: होंडा ऐक्टिवा 6जी में बीएस6 कम्प्लायंट इंजन होगा। ऐक्टिवा के बीएस4 इंजन के मुकाबले बीएस6 इंजन की क्यूबिक कपैसिटी (cc) में बदलाव किया गया है। बीएस6 वर्जन में यह इंजन 109.51cc का होगा, जबकि बीएस4 में 109.19cc का इंजन है। लीक डॉक्युमेंट में जिक्र नहीं है, लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि कंपनी नए ऐक्टिवा में कार्ब्युरेटर की बजाय फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी देगी। एक और खास बात यह है कि ऐक्टिवा 6जी में ऐक्टिवा 5जी से कम पावर मिलेगा। ऐक्टिवा 5जी के मौजूदा मॉडल का पावर 7.96hp है, जबकि ऐक्टिवा 6जी में 7.79hp का पावर मिलेगा।

साइज: लीक डॉक्युमेंट से यह भी पता चला है कि ऐक्टिवा 6जी का साइज बीएस4 इंजन वाले ऐक्टिवा 5जी से अलग होगा। 6जी का वीलबेस 1,260mm है, जो ऐक्टिवा 5जी से 22mm लंबा है। ऐक्टिवा 6जी की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमश: 1,833mm, 697mm और 1,156mm है। ऐक्टिवा 5जी की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमश: 1,761mm, 710mm और 1,158mm है। साइज में हुए बदलाव से उम्मीद है कि नए ऐक्टिवा की डिजाइन में बड़े बदलाव होंगे।

डिजिटल स्पीडोमीटर: लीक हुए डॉक्युमेंट में लिखा है 'एलईडी और डिजिटल स्पीडोमीटर'। इसका मतलब है कि स्कूटर में एलईडी हेडलाइट और डिजिटल स्पीडोमीटर होंगे। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह स्पीडोमीटर डिजिटल-एनालॉग यूनिट होगी, जैसा कि बीएस6 ऐक्टिवा 125 में दिया गया है। इसमें दी गई छोटी डिजिटल स्क्रीन पर फ्यूल की खपत और रेंज समेत स्कूटर से जुड़ी अन्य जानकारियां दिखेंगी।

फीचर्स: ऐक्टिवा 6जी में साइलेंट स्टार्ट सिस्टम दिए जाने की उम्मीद है। यह फीचर होंडा के बीएस6 टू-वीलर्स में उपलब्ध है। माना जा रहा है कि इस नए स्कूटर में ऑटो स्टार्ट-स्टॉप फीचर नहीं मिलेगा, क्योंकि यह बीएस6 ऐक्टिवा 125 से सस्ता मॉडल है।

दूसरा बीएस6 स्कूटर: टीवीएस जूपिटर के बाद होंडा ऐक्टिवा 6जी 110cc वाला दूसरा स्कूटर होगा, जिसमें बीएस6 कम्प्लायंट इंजन मिलेगा। नए ऐक्टिवा 6जी की कीमत ऐक्टिवा 5जी से 5-8 हजार रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है। ऐक्टिवा 5जी की दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 56 हजार रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *