पीएम मोदी आज बेंगलुरू में करेंगे साइंस कांग्रेस का उद्घाटन, 2 नोबल पुरस्कार सम्मानित अतिथि होंगे शामिल
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 107वें इंडियन नेशनल कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे। इसमें दो नोबल पुरस्कार सम्मानित समेत शीर्ष वैज्ञानिक, नीति निर्माता और शिक्षाविद् शामिल होंगे।
पांच दिवसीय इस आयोजन में नोबल सम्मानित मैक्स प्लंक इंस्टीट्यूट जर्मनी के स्टीफन हेल और इजरायल के वेइजमेन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के स्ट्रक्चरल बायोलॉजी के विशेषज्ञ एडा ई योनथ शरीक होंगे।
इस दौरान नान्यांग टेक्नॉलोजी यूनिवर्सिटी के प्रसिडेंट सुब्रा सुरेश, इंडोनेशिया के मैटीरियल साइंटिस्ट और जानेमाने कार्डियोलॉजिस्ट सीएन मंजूनाथ भी मौजूद रहेंगे। आयोजक ऐसी उम्मीद कर रहे हैं कि करीब 15 हजार लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इससे पहले, पीएम मोदी गुरुवार को देश के वैज्ञानिकों और नवोन्मेषकों से अपनी सोच का विस्तार करने का आह्वान किया और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार पूरी तरह उनके साथ है। मोदी ने कहा, '' आपकी क्षमता विस्तृत है, आप कई चीजें कर सकते हैं, अपनी सोच का विस्तर कर सकते हैं, अपने प्रदर्शन के मापदंड को बदल सकते हैं….पंख फैलाकर उड़ान भर सकते हैं, (आपके लिए) मौके हैं, मैं आपके साथ हूं।
उन्होंने यहां रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह देश के वैज्ञानिकों और नवोन्मेषकों के साथ है ।
उन्होंने कहा, '' आप सभी इस बात से परिचित हैं कि आकाश और समुद्र के साथ ही साइबर क्षेत्र और अंतरिक्ष भी दुनिया के सामरिक समीकरणों को परिभाषित करेंगे। इसी के साथ बुद्धिमान मशीनें भी आने वाले दिनों में रक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभायेंगी। ऐसे में भारत पीछे नहीं रह सकता है।
प्रधानमंत्री डीआरडीओ द्वारा निर्मित युवा वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं को देश को समर्पित करने के बाद बोल रहे थे। ये प्रयोगशालाएं उन्नत प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में समर्पित अनुसंधान पर केंद्रित होंगी। डीआरडीओ की युवा वैज्ञानिक प्रयोगशालाएं बेंगलुरु, मुम्बई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद में हैं।