November 23, 2024

रुपे कार्ड से लेनदेन पर 16 हजार का कैशबैक

0

नई दिल्ली
घरेलू भुगतान प्रौद्योगिकी कंपनी रुपे अपने अंतरराष्ट्रीय कार्डधारकों को कुछ चुनिंदा देशों में लेनदेन पर 40% तक कैशबैक देगी। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एनपीसीआई ने बयान में कहा कि संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, श्रीलंका, ब्रिटेन, अमेरिका, स्पेन, स्विट्जरलैंड और थाइलैंड की यात्रा पर जाने वाले भारतीयों को रुपे इंटरनेशनल कार्ड को एक्टिवेट कराने पर मासिक 16,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।

रुपे ट्रैवल टेल्स अभियान के तहत कैशबैक
रुपे इंटरनेशनल कार्ड, जेसीबी, डिस्कवर और डाइनर्स क्लब के साथ कई कार्डों का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को रुपे ट्रैवल टेल्स अभियान के तहत अधिक कैशबैक मिल सकेगा।

न्यूनतम 1000 का करना होगा लेनदेन
कैशबैक का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को न्यूनतम 1,000 रुपये का लेनदेन करना होगा। एक लेनदेन पर अधिकतम 4,000 रुपये तक कैशबैक मिलेगा।

16,000 का कैशबैक पाने का अवसर
ग्राहक एक महीने में चार बार रुपे इंटरनैशनल कार्ड का इस्तेमाल कर इस पेशकश का लाभ ले सकते हैं। उनके पास एक महीने में 16,000 रुपये तक कैशबैक पाने का अवसर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *