राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान वहीदा रहमान को
भोपाल
मशहूर फिल्म अभिनेत्री वहीदा रहमान को राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान मुंबई में दिया जाएगा. उन्हें वर्ष 2018-19 के लिए इस सम्मान से नवाज़ा जा रहा है. प्रदेश सरकार की ओर से संस्कृति विजयलक्ष्मी साधौ मुंबई जाकर उन्हें ये सम्मान प्रदान करेंगी.
अपने जमाने की सुप्रिसद्ध फिल्म अभिनेत्री वहीदा रहमान को मध्य प्रदेश सरकार के प्रतिष्ठित किशोर कुमार सम्मान के लिए चुना गया है. उन्हें साल 2018-19 के लिए ये पुरस्कार दिया जा रहा है. वैसे ये सम्मान समारोह प्रसिद्ध पार्श्व गायक और कलाकार स्व. किशोर कुमार की जन्मस्थली खंडवा में होता है. लेकिन वहीदा रहमान ने स्वास्थ्य कारणों से खंडवा आने में असमर्थता जताई थी. इसलिए सरकार ने उन्हें मुंबई जाकर सम्मान देने का फैसला किया है. संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ मुंबई जाकर वहीदा रहमान को राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान भेंट करेंगी.
उत्कृष्टता और सृजन का सम्मान
प्रख्यात गायक स्व. किशोर कुमार की याद में मध्यप्रदेश के संस्कृति विभाग की ओर से उत्कृष्टता और सृजन के लिए ये सम्मान दिया जाता है.राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह का आयोजन हर साल खंडवा में 13अक्टूबर को किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर होता है.लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वहीदा रहमान ने खंडवा आने में असमर्थता जताई थी.
इन हस्तियों को मिला सम्मान
किशोर कुमार सम्मान दिलीप कुमार सहित कई नामी फिल्म हस्तियों को दिया जा चुका है. बीते साल 2017-18 के लिए फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन को चुना गया था. अब तक 19 कलाकारों को यह सम्मान दिया जा चुका है.ऋषिकेश मुखर्जी,नसीरूद्दीन शाह,गुलजार, कैफी आजमी, बीआर चोपड़ा, अमिताभ बच्चन, गोविंद नहलानी, जावेद अख्तर, श्याम बेनेगल, शत्रुध्न सिन्हा, मनोज कुमार, गुलशन बावरा, सई परांजपे और प्रियदर्शन को ये पुरस्कार दिया जा चुका है.