नववर्ष के स्वागत में निकली भव्य तिरंगा यात्रा
रायपुर
नए वर्ष के पहले दिन जब राजधानी की सड़कों पर सुबह-सुबह देशभक्ति से लबरेज स्कूली बच्चों की रैली तिरंगे झंडे,पोस्टर के साथ भारत माता की जयकारे करते हुई निकली तो लोगों के कदम भी सम्मान में ठिठक गए। स्कूली छात्राएंं भारत माता,रानी लक्ष्मीबाई से लेकर और भी देशभक्तों की वेशभूषा में बग्गी,रथ पर सवार होकर साथ कदमताल कर रहे थे जो आकर्षण के केन्द्र बने रहे। पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ था। इस नेक पहल को लोगों ने सैल्यूट किया।
वीर छत्रपति शिवाजी स्कूल द्वारा देशप्रेम और राष्ट्रध्वज तिरंगे झंडे के सम्मान की भावना के उद्देश्य से नववर्ष का स्वागत भव्य तिरंगा यात्रा निकालकर किया गया। यात्रा जयस्तंभ चौक से प्रारंभ होकर मालवीय रोड, सिटी कोतवाली चौक, सदर बाजार, सत्ती बाजार, ब्राम्हणपारा चौक, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, बूढ़ेश्वर मंदिर चौक होते हुए स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स में समाप्त हुई। यात्रा में पूरे मार्ग पर जहां एक ओर देशभक्ति के गाने बजते रहे वहीं दूसरी ओर शानदार बैंड पार्टी देशभक्ति गीतों की धुन बजाते चले। पूरा मार्ग भारत माता की जय, वंदे मातरम्, वीर शहीदों का बलिदान नहीं भूलेगा हिन्दुस्तान, भारतीय सेवा जिंदाबाद के नारों के साथ देशभक्ति की गंगा में बहने लगा।
एक तरफ अनेक विद्यार्थी फौजी की ड्रेस में यात्रा की शान बढ़ा रहे थे वहीं अनेक महापुरुषों की वेशभूषा धारण किए हुए विद्यार्थी भी आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। यात्रा में विशिष्ट अतिथि के रुप में शिक्षाविद्् हरीश भाई जोशी, सच्चिदानंद उपासने, कन्हैया अग्रवाल, मीना सिंह, राजेश शर्मा, प्रकाश पुजारा, सतीश मिश्रा, संजय नायक, विजय भट्टाचार्य, राजीव जैन, मीना शर्मा, समेत स्कूल संचालक मुकेश शाह, प्राचार्यद्वय नफीसा रंगवाला, रशीदा फजली, मौली चटर्जी, निर्मला बिसेन, जगदीश मिश्रा, राकेश साहू, रुपा साहू, फरजाना हुसैन, किरण साहू, चंद्रिका सोनी, पार्वती देवांगन शामिल रहे।