साल 2020 में लगेंगे 6 ग्रहण , 10 जनवरी को पहला व 15 दिसंबर को अंतिम
साल 2020 यानी नए साल के पहले महीने में भी ग्रहण लगने जा रहा है। इस साल कुछ 6 ग्रहण लगने वाले हैं, जिनमें पहला चंद्रग्रहण 10 जनवरी को होगा और अंतिम ग्रहण 15 दिसंबर को लगने जा रहा है। वैज्ञानिक जिसे केवल एक खगोलीय घटना मानते हैं तो वहीं धार्मिक मान्यताएं भी अपना तर्क देती हैं। ज्योतिषों के अनुसार, ग्रहण से केवल प्रकृति पर फर्क नहीं पड़ता है बल्कि मानव जाति पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। सूर्य और चंद्रग्रहण का अलग-अलग राशियों पर अलग प्रभाव पड़ता है। आइए जानते हैं नए साल में कितने सूर्य और चंद्रग्रहण लगने जा रहे हैं…