November 22, 2024

BJP के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने MP के 2 दिग्‍गज नेताओं को दी CAA को लेकर ये बड़ी जिम्‍मेदारी

0

भोपाल
नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) पर भारतीय जनता पार्टी के जागरुकता कैंपेन (Awareness Campaign) में मध्य प्रदेश के दो नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. ये जिम्मेदारियां पूर्व कैबिनट मंत्री और विधायक नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक अरविंद भदौरिया (Arvind Bhadoria) को दी गई हैं. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की ओर से दी गई जिम्मेदारियों के तहत ये दोनों नेता नागरिकता संशोधन कानून पर जागरुकता के लिए अलग-अलग प्रदेशों में जाएंगे और वहां संगठन के साथ समन्वय कर जागरुकता अभियान की जिम्मेदारी संभालेंगे. पूर्व कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है. वह इन दोनों राज्यों में वहां के स्थानीय संगठन के साथ कोऑर्डिनेट कर जागरुकता अभियान की रणनीति बनाएंगे. जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद भदौरिया को उत्तर प्रदेश और हरियाणा की जिम्मेदारी दी गई है. वह इन दोनों प्रदेशों में स्थानीय संगठन के साथ कोऑर्डिनेट करेंगे.

आपको बता दें कि बीजेपी ने नागरिकता संशोधन कानून पर हिंसा और विरोध की तस्वीरें सामने आने के बाद लोगों को जागरुक करने का अभियान छेड़ा है. इसके तहत रैली, सभाओं, चौपालों और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है.

सीएए पर जागरुकता के लिए बीजेपी ने घर घर तक लोगों को जागरुक करने का प्लान तैयार किया है. इसके लिए प्रदेश स्तर पर समितियां बनाकर जिम्मेदारी बांटी गई हैं. आपको बताते हैं कि आखिर कौन सी समिति कब तक चलाएगी जागरुकता अभियान.

प्रदेश स्तर पर सभी जिलों, मंडलों और शक्ति केंद्र स्तर तक शरणार्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए तीन सदस्यीय नागरिकता सहायक पदाधिकारियों को दायित्व दिया जाएगा. इसके अलावा केंद्रीय स्तर और प्रदेश स्‍तर पर एक सहायता केंद्र नंबर भेजा जाएगा. नागरिकता सहायता सदस्यों की जानकारी 25 दिसंबर से पहले भेजना अनिवार्य किया गया था. इस दौरान 3 करोड़ परिवारों से संपर्क किया जाएगा. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को एक करोड़ धन्यवाद पत्र भेजने के अलवा 10 लाख कार्यकर्ताओं को इस काम के लिए संगठित किया जाएगा. यही नहीं, शरणार्थियों के ऐसे वीडियो बनाए जाएंगे और शेयर किए जाएंगे जिसमें वो उनके देश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे उत्पीड़न की आपबीती सुना रहे होंगे. वहीं 1 लाख व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन के साथ संपर्क किया जाएगा और कांग्रेस पार्टी के कारनामों का पर्दाफाश किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *