November 22, 2024

कोंडागांव पुलिस ने 1 साल में पकड़ा 2 करोड़ रुपये का गांजा, 30 आरोपी गिरफ्तार

0

कोंडागांव
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोंडागांव (Kondagaon) में बीजे एक साल में पुलिस (Police) ने दो करोड़ रुपये से अधिक का गांजा जब्त किया है. जिस सड़क (Road) को गांजा तस्कर सबसे ज्यादा सुरक्षित मानते थे. वही अब उनके लिए काल साबित हो रही है. देश के तकरीब आठ राज्यों के लिए एनएच 30 से गांजा तस्करी किया जाता था. साल 2019 में कोंडागांव में गांजा तस्करी (Hemp smuggling) के 12 मामले में 2 हजार 38 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी कुल कीमत 2 करोड़ 38 हजार रुपये बताया जा रहा है.

पुलिस (Police) के मुताबिक गांजा तस्करी के मामले में ट्रक, लग्जरी बस, एम्बुलेंस समेत सात लग्जरी कार समेत दो मोटर सायकल जब्त किए गए हैं. गांजा तस्करी के मामले में 30 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. ओडिशा से गांजा नेशनल हाईवे 30 से होते हुए देश के आठ से दस राज्यों और महानगरों तक ले जाया जाता था. इसके अलावा करोड़ों रुपये के वाहन भी जब्त किए गए हैं.

कोंडागांव के एसपी सुजीत कुमार ने बताया कि ओडिशा से तस्करी कर गांजा देश के अलग अलग राज्यों तक पहुंचता है. लेकिन सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के बाजार में इसकी खपत है. एसपी सुजीत कुमार ने कहा कि पकडे गए आरोपियों से पूछताछ करने और उनके मोबाइल फोन के काल डिटेल से जो जानकारी मिली है, उसमें साउथ से ज्यादा नॉर्थ इन्डियन सिटी में तस्करों का टारगेट है. लगातर पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए गांजा तस्कर भी नए नए तरीके अपना रहे हैं. एसपी सुजीत कुमार ने कहा कि कार्रवाई में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला तरीका एम्बुलेंस में तस्करी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *