December 6, 2025

PM आवास में आग लगने की खबर, दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर

0
pm_house_1577716176_618x347.jpeg

नई दिल्ली
7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास में आग लगने की खबर आ रही है. आग बुझाने के लिए दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर हैं. आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आया है. आग प्रधानमंत्री आवास के किस हिस्से में लगी है, इसकी भी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.

घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की 9 गाड़िया पीएम आवास पर पहुंची हैं. आग बुझाने का काम जारी है. प्रधानमंत्री आवास भारत की सबसे सुरक्षित जगहों में से एक माना जाता है.

जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, मौके पर पूरा स्थानीय प्रशासन पहुंच गया. घटनास्थल पर दमकल विभाग के साथ-साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी पहुंचे हैं.

प्रधानमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी गई है. पीएम आवास में आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास में लगी आग इतनी ज्यादा नहीं है कि बड़ा नुकसान हो सके. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *