MP सहित पूरे देश से CAA के समर्थन में हुए लाखों ट्वीट
भोपाल
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर जहां पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी हैं वहीं भाजपा ने इसके समर्थन में सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई। आज ट्विटर पर ‘#इंडियासपोर्टसीएए’ को टैंड कराया गया। यह हैशटैग टॉप पर ट्रेंड किया। इसमें भाजपा नेताओं ने देशभर से सीएए के समर्थन में एक साथ ट्वीट कर अपनी अपनी बात रखी। एक ही घंटे में ट्वीट का आंकड़ा लाखों को पार गया। इस मुहिम से जुड़ने में मध्यप्रदेश के नेता भी पीछे नहीं रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेताप्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित अन्य सभी पार्टी पदाधिकारियों ने ट्वीट कर अपना समर्थन दिया। राकेश सिंह ने बिल के समर्थन में एक साथ कई ट्वीट किए, उन्होंने ट्वीट किया कि कुछ विपक्षी दल अकारण ही समाज में विद्वेष फैला रहे हैं। इनके द्वारा भ्रांति फैलाई जा रही है कि बिल मुस्लिम समुदाय के खिलाफ है,जबकि देश के मुसलमान भाइयों के लिए इस बिल में किसी भी प्रकार की चर्चा या चिंता का उल्लेख ही नहीं हैं। फिर ये कौन सी चिंता में लगे हैं? वहीं शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि कितने वर्षों से शरणार्थी यहां निवास कर रहे हैं। नागरिकता के नाम पर उन्हें सिर्फ झूठे वादे ही मिले। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शरणार्थियों के लिए ईश्वर का वरदान हैं जिन्होंने उनकी पीड़ा समझी और उन्हें नागरिकता प्रदान करने का निर्णय लिया।