…ताकि त्वचा को न लगे सर्दी की नजर
सर्दियों का मौसम आया नहीं कि ज्यादातर लोगों की स्किन ड्राई हो जाती है और चेहरे की रंगत कहीं खो जाती है। इसकी सबसे बड़ी वजह है ठंडी और शुष्क हवा जो स्किन की नमी छीन लेती है। साथ ही सर्दी के मौसम में पलूशन भी बहुत ज्यादा रहता है, नतीजा स्किन ड्राई और डल हो जाती है। ऐसे में आप कितना भी मॉइश्चराइजर क्यों न लगाएं स्किन का ग्लो वापस नहीं मिल पाता। कई बार तो स्किन पर एजिंग के निशान भी नजर आने लगते हैं। ऐसे में केमिकल से भरपूर प्रॉडक्ट्स यूज करने की बजाए हम आपको बता रहे हैं नैचरल, साइड इफेक्ट रहित आयुर्वेदिक नुस्खे जिन्हें अपनाकर आप सर्दियों में भी पा सकती हैं हेल्दी और ग्लोइंग त्वचा….
नारियल तेल यूज करें
नारियल तेल सिर्फ बालों के लिए ही नहीं बल्कि आपकी स्किन के लिए भी सर्दियों में वरदान साबित हो सकता है। ऐंटिसेप्टिक गुणों से भरपूर नारियल तेल ड्राई स्किन की प्रॉब्लम दूर करने में मददगार है। सर्दियों में त्वचा के फटने और रैशेज होने की दिक्कत भी नारियल तेल से दूर हो जाएगी। लिहाजा सर्दियों में स्किन पर नारियल तेल जरूर लगाएं।
हल्दी है फायदेमंद और गुणकारी
हल्दी अपने औषधीय गुण के कारण काफी मशहूर है। इसमें ऐंटीसेप्टिक, ऐंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी मौजूद होती है। हल्दी के साथ दूध मिलाकर इसे फेस पैक के तौर पर लगाने से आपकी स्किन लंबे समय तक जवां और चमकदार रह सकती है।
कच्चे दूध का करें इस्तेमाल
दूध से चेहरे को साफ करके भी आप सर्दियों में स्किन की खोई हुई ग्लो को वापस पा सकती हैं। कच्चे दूध में मौजूद फैट और लैक्टिक ऐसिड आपके चेहरे से गंदगी हटाने में मदद करते हैं जिससे स्किन के पोर्स खुल जाते हैं और चेहरा बेदाग नजर आता है जिससे स्किन फिर से ग्लोइंग हो जाती है।
नीम के पानी से फेसवॉश करें
यह तो हर कोई जानता है कि नीम त्वचा और बालों के लिए वरदान की तरह है। नीम में ऐंटी-इंफ्लेमेटरी, ऐंटी-बैक्टीरियल, ऐंटी-वायरल और ऐंटीऑक्सिडेंट प्रॉपर्टी पाई जाती है। नीम चेहरे को डार्क स्पॉट, ऐक्ने से बचाती है और चेहरे को नैचरल ग्लो देती है। आप नीम के पत्तों को पानी में उबाल लें और इसे ठंडा करने के बाद इस पानी से चेहरे को धो लें। आप चाहें तो नीम के पत्तों को क्रश और मिक्स करके फेस पैक भी बना सकते हैं।
केसर और चंदन
केसर को गर्म दूध में डूबोकर चेहरे पर लगाने से टैनिंग, ऐक्ने की समस्या जड़ से खत्म होती है और आपकी स्किन भी काफी ग्लोइंग हो जाती है। चंदन स्किन के लिए कूलिंग एजेंट की तरह काम करता है जो रैशेज और ऐक्ने-पिंपल्स से राहत देता है। चंदन एक अच्छा क्लीनिंग एजेंट है और स्किन को हाइड्रेटेड रखता है यानी स्किन की नमी को बरकरार रखने में मदद करता है। स्किन पर समय से पहले झुर्रियां न पड़ें इसके लिए त्वचा का नम और हाइड्रेट रहना बेहद जरूरी है।